ज्ञान भंडार

ऐसी उंगलियो वाले लोग प्राप्त करते हैं मान-सम्मान

मानव जीवन सवालों से भरा है। हर इंसान के जीवन में कोई न कोई सवाल जरूर रहता है। कुछ ऐसा ही सवाल लोगो के बारे मे जानने का होता है। आज हम आपसे लोगो के इसी व्यवहार और उनके स्वभाव के बारे में जानने कि कोशिश करेंगे। दरअसल यहां पर हम आपसे हथेली और उंगलियों कि बनावट के आधार पर स्वभाव के बारे में बताएंगे।ऐसी उंगलियो वाले लोग प्राप्त करते हैं मान-सम्मान

1. माना जाता है कि सबसे छोटी उंगली अच्छी स्थिति में हो, सुंदर हो, भरी हुई हो, लंबी हो तो व्यक्ति दूसरों को बहुत जल्दी आकर्षित करने वाला होता है।

2. जिन लोगों की तर्जनी उंगली आगे से नुकीली होती है, वे बुद्धिमान होते हैं। ऐसे लोगों का दिमाग बहुत तेज चलता है।

3. छोटी उंगली सामान्य लंबाई से अधिक लंबी होने पर व्यक्ति बहुत चालाक होता है। ऐसे लोग अपनी चतुराई से सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

4. जिन लोगों की छोटी उंगली की लंबाई सामान्य है, वे घर-परिवार और समाज में उचित मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। अपनी योग्यता के बल पर सफलता प्राप्त करते हैं।

5.अगर उंगली सामान्य लंबाई से अधिक छोटी हो, तो व्यक्ति नासमझी में काम बिगाड़ सकता है।

 

Related Articles

Back to top button