जीवनशैली
ऐसे बनाइए पनीर मसाला डोसा, कहते ही आ जाएगा मजा
आवश्यक सामग्री
-
- एक बड़ी कटोरी डोसा पेस्ट
भरावन बनाने के लिए:
-
- तीन आलू (उबले हुए)
-
- एक छोटा कटोरी पनीर
-
- एक छोटा चम्मच राई
-
- दो सूखी लाल मिर्च
-
- एक प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
-
- एक छोटी कटोरी चने की दाल
-
- एक छोटा चम्मच अदरक (पतले लच्छों में कटा हुआ)
-
- एक छोटा चम्मच हल्दी
-
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- करी पत्ता 7-8
-
- नमक स्वादानुसार
-
- तेल जरूरत के अनुसार
विधि
– सबसे पहले डोसे का पेस्ट एक कटोरी में निकालकर रख दें.
– भरावन बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही राई डालकर भूनें.
– राई के चटकते ही सूखी लाल मिर्च डालें.
– मिर्च के भुनते ही प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक कड़छी से चलाते हुए भूनें.
– प्याज के बाद अब चने की दाल डालकर भूनें.
– जैसे ही दाल सुनहरी नजर आने लगे, आलू फोड़कर और पनीर डालें.
– अदरक के लच्छे, हल्दी, नमक और लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें.
– सभी चीजों को अच्छे के मिक्स कर करी पत्ता और नमक डालकर लगभग 5 मिनट तक आलू भूनें.