ऑटो और टेक्सी ड्राइवरों का हेल्थ बीमा कराएगी Paytm
मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म वाली पेटीएम कम्पनी देश भर के तीन लाख ऑटो व कैब ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा कराएगी. कंपनी की ओर से पेश की जा रही इस स्कीम के तहत ड्राइवरों का 50,000 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस होगा. जो अस्पताल में भर्ती होने पर कवर होगा.
बता दें की इस योजना का लाभ केवल उन्हीं ऑटो व टैक्सी चालकों को मिलेगा, जो पेटीएम के जरिये भुगतान स्वीकार करते हैं. कंपनी ने इन ड्राइवरों के कैशलेस इलाज के लिए निजी क्षेत्र की टाटा एआइजी जनरल इंश्योरेंस के साथ गठजोड़ किया है.
इस बारे में पेटीएम के वाइस प्रेसीडेंट कृष्णा हेगड़े ने कहा कि हम बेहद जरूरी हेल्थ बीमा मुहैया कराकर उनकी सेवाओं को सम्मान व पहचान देने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीमे के माध्यम से कंपनी इन ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत बना रही है. कम्पनी का यह प्रयास तारीफे काबिल है.