दस्तक टाइम्स एजेन्सी/नई दिल्ली: दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने की तैयारी में है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस मुद्दे पर एक बैठक करेंगे। केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को फिर से चालू करने के लिए जनता की राय मांगी थी।
इस मामले में 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी राय भेजी है। पहली दफा सरकार ने इसे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक लागू किया था। अधिकांश लोग इस फॉर्मूले के समर्थन में दिखे थे। प्रदूषण पर भी इसका असर दिखा। तभी केजरीवाल ने अगली बार और सुधारों के साथ इस योजना को अमल में लाने की बात कही थी।
माना जा रहा है कि इस बार दोपहिया वाहनों को भी इस फॉर्मूले के दायरे में लाया जाएगा। इस बीच दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राष्ट्रपति ने भी चिंता जताई है।