जीवनशैली

ऑयली स्किन पर करें होम मेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल

सभी लड़कियों की स्किन टाइप अलग अलग होती है, पर जिन लड़कियों की स्किन ऑयली होती है वो हमेशा अपनी स्किन से जुडी किसी ना की समस्या से परेशान रहती हैं, ऑयली स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल एवं सेबम का निर्माण होता हैं. जिसके कारण मेकअप के बाद भी धूप में जाने पर या दिन खत्म होने पर चेहरा चिकना, सुस्त और गंदा – सा लगने लगता है, इसका सबसे अच्छा उपाय चेहरे को ठन्डे पानी से धोना है.ऑयली स्किन पर करें होम मेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल

इसके अलावा आप अपनी ऑयली स्किन को फ्रेश और ड्राई रखने के लिए मॉश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं. पर जब भी आप अपनी स्किन पर मॉश्चराइज़र का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें की मॉइस्चराइज़र में ऐसे इन्ग्रीडियेन्ट मौजूद होने चाहिए जो आपकी स्किन की नमी को बनाएं रखें और ऑयल को स्किन से बाहर न झलकने दें. आज हम आपको एक ऐसे ही होममेड मॉइस्चराइज़र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर में ही बनाकर अपनी ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.

आवश्यक सामग्री 

गुलाब जल,गुलाब की पंखुरियाँ – 1 कप

बनाने का तरीका-

1- मॉश्चराइज़र बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखें और इसमें एक ग्लास पानी को डालकर उबाल लें.

2- जब पानी उबलने लगे तो इसमें गुलाब की पंखुरियाँ डाल कर  और 45 मिनट तक उबालें.

3- अब आंच को बंद कर दें और इस पानी में गुलाब जल की 10 बूँद डालें.

4- अब पानी को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें.

5- जब ये अच्छे से ठंडा हो जाये तो इसे छान लें. लीजिये आपका मॉइस्चराइज़र बनकर तैयार हैं.

6- ये मॉश्चराइज़र बहुत बहुत पतला होता हैं इसलिए जब इसे अपने चेहरे पर लगाएं तो इसे लगाने के लिए कॉटन बॉल्स का इस्तेमाल करें.

Related Articles

Back to top button