स्पोर्ट्स

ऑल इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार साइना हुईं पूरी तरह फिट…

चोट से पूरी तरह उबरने के बाद साइना का लक्ष्य कड़ी मेहनत कर विश्व बैडमिंटन में फिर से अपना स्थान हासिल करना है।

नई दिल्ली। पूरी फिटनेस हासिल कर लौटीं और अच्छे मुकाबले के लिए तत्पर भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने कहा है कि वह मंगलवार से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का सामना करने के लिए तैयार हैं। चोट से पूरी तरह उबरने के बाद साइना का लक्ष्य कड़ी मेहनत कर विश्व बैडमिंटन में फिर से अपना स्थान हासिल करना है।

साइना ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल होना है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती का सामना करने में खेल का असली मजा आता है। मैं 2015 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उपविजेता रही थी, लेकिन कैरोलिन मारिन का सामना करना बड़ी चुनौती थी। वह मुझ पर हावी हो गई और उन्होंने खिताब जीता। अब मैं फिट हूं और मैंने अच्छी तैयारी की है। इसलिए मैं अपनी प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने को तैयार हूं।’

घुटने की चोट के कारण साइना की रियो ओलंपिक की योजनाओं को झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह फिट होने के लिए मानसिक मजबूती दिखाई और अगस्त में सर्जरी होने के बावजूद नवंबर में वापसी की। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल चाइना, हांगकांग और मकाऊ ओपन में हिस्सा लिया और वह इस साल जनवरी में अवध वॉरियर्स के लिए प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी खेलीं।

इस हैदराबादी शटलर ने लखनऊ में हुए सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्ड से हटने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि वह सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं के लिए पूरी फिटनेस हासिल करना चाहती थीं जिसकी शुरुआत मंगलवार से बर्मिघम में शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड से होगी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास मलेशिया मास्टर्स से पहले तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं था, लेकिन अब मैं फिट हूं और चोट कोई मसला नहीं है। किसी टूर्नामेंट से 15 दिन पहले अपने कोच की देखरेख में कड़ा अभ्यास करना बहुत जरूरी था। मलेशिया ओपन के बाद मुझे अभ्यास का पर्याप्त मौका मिला। मैं खेल के नए चलन का ध्यान में रखकर विमल सर की देखरेख में अभ्यास कर रही हूं।’

साइना पहले दौर में जापान की मौजूदा चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी। ओकुहारा भी कंधे की चोट से जूझ रही हैं और पिछली बार नवंबर में खेली थीं। ड्रॉ के बारे में साइना ने कहा, ‘ड्रॉ अच्छा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे किस का सामना करना है। यह आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है। देखते हैं क्या होता है।’

Related Articles

Back to top button