स्पोर्ट्स
ऑल इंग्लैंड की निराशा को भुलाकर स्विस ओपन में उतरेंगे साइना-समीर
बासेल : दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल और गत चैंपियन समीर वर्मा ऑल इंग्लैंड की निराशा को भुलाकर मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। समीर ने पिछले साल इसी टूर्नमेंट के साथ अपने शानदार अभियान की शुरआत की थी और फिर वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे।