स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अश्विन ने झटके 2 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 307 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अश्विन ने झटके 2 विकेटइसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। पीटर हैंडस्कॉम्ब 0 रन और शॉन मार्श 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से दूसरी पारी में भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 71 रन जबकि अजिंक्य रहाणे ने 70 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट जबकि मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 रनों पर आउट हो गई थी। जिसके आधार पर भारत को 15 रनों की बढ़त मिली।

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 307 रन

चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) के शानदार पारियों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई।

भारत ने 77वें ओवर में 200 रन पूरे किए और पुजारा ने 140 गेंदों पर अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और 111 गेंदों पर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा और रहाणे के अलावे ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 28 रन, केएल राहुल ने 44, मुरली विजय 18 और कप्तान विराट कोहली ने 34 रन बनाए।

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड

Related Articles

Back to top button