अखिल भारतीय डाक वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट शुरू
पहले दिन यूपी के लिए नवाब व श्याम कुमार ने जीते कांस्य पदक
लखनऊ। ओडिशा के प्रदीप कुमार साहू ने 33वीं अखिल भारतीय डाक वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट में पहले दिन पहला स्वर्ण पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल मेंआयोजित चैंपियनशिप में प्रदीप ने यह सफलता वेटलिफ्टिंग के 56 किग्रा भार वर्ग में अर्जित की। पहले दिन ओडिशा के खिलाडिय़ों ने ती स्वर्ण पदक झटककर अपना दबदबा कायम किया। ओडिशा के लिए यह पदक प्रदीप, श्री कामेश्वर नायक व विश्वाजीत प्रतिहारी ने जीते। दूसरी ओर मेजबान यूपी के खिलाडिय़ों को दो कांस्य पदकों से संतोष करना पड़ा। यूपी के लिए 62 किग्रा वर्ग में नवाब सिंह व 56 किग्रा वर्ग में श्याम कुमार ने कांस्य पदक जीते।
इससे पहले इस चैंपियनशिप का उद्ïघाटन डा.वाईपी राय (चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, यूपी परिमंडल, लखनऊ) ने किया। इस अवसर पर विशिष्टï अतिथि ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह थे। वहीं भारोत्तोलन के विजेताओं को श्रीमती कुसुम राय (पत्नी, डा.वाईपी राय) ने पुरस्कार वितरित किए।
पहले दिन हुई वेटलिफ्टिंग की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-
56 किग्रा-स्वर्ण : प्रदीप कुमार साहू (ओडिशा), रजत: राकेश कुमार (राजस्थान), कांस्य: श्याम कुमार (यूपी),
62 किग्रा-स्वर्ण: एस.मनीकनदन (तमिलनाडू), रजत: एम.इलाईया (तेलंगाना), कांस्य: नवाब सिंह (यूपी),
69 किग्रा-स्वर्ण: जी.कुमार (आंध्र प्रदेश), रजत: के.गौरी बाबू (तेलंगाना), कांस्य: अमित शर्मा (राजस्थान),
77 किग्रा-स्वर्ण: राजबीर ढ़ाका (हरियाणा), रजत: आर.शिव केशव (तेलंगाना), कांस्य:एस.अकबर खान (तमिलनाडू), 85 किग्रा-स्वर्ण: कामेश्वर नायक (ओडिशा), रजत: जी.निरमय राज (तमिलनाडु), कांस्य: सनदीप मलिक (कर्नाटक), 94 किग्रा-स्वर्ण: विश्वाजीत प्रतिहारी (ओडिशा), रजत: जीपी अहीस केयू (तमिलनाडु), कांस्य: रतुल कुमार बरूआ (असाम)।