International News - अन्तर्राष्ट्रीय
ओबामा और सांसदों के बीच पहली बातचीत बेनतीजा

वाशिंगटन।अमेरिका में बाजट पर गतिरोध के चलते संघीय सरकार का काम बंद होने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों के बीच पहली बातचीत बेनतीजा रही और अभी इस गतिरोध दूर होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने सांसदों को बताया कि जबतक अंतरिम बजट पारित नहीं किया जाता और रिण सीमा नहीं बढ़ाई जाती, वह सरकार चलाने की जरूरत के विषय में अब संसद से कोई बात नहीं करेंगे।