Lucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेश

ओबीसी छात्रों की वजीफा संबंधी शिकायतों की होगी जांच

ss लखनऊ,  प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों से मिली वजीफा की शिकायतों की जांच कराएगी। आयोग के अध्यक्ष ने विभिन्न मामलों में प्रमुख सचिव एवं निदेशक समाज कल्याण, प्रमुख सचिव खाद्य, प्रमुख सचिव पंचायती राज सहित कई अफसरों को आख्या के साथ आयोग में तलब किया है। यह निर्देश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने आयोग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों-अधिकारियों की भी संवर्गवार नियुक्ति की जानकारी भी आयोग से मांगी है।
श्री विश्वकर्मा ने इन्दिराभवन स्थित आयोग के सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक रूप से प्रदेश की अति पिछड़ी जातियों के पैतृक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वितरित पट्टों का ब्योरा भी मांगा गया है। उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व को अविलम्ब आयोग को जानकारी मुहैया कराने को कहा है। श्री विश्वकर्मा ने प्रदेश में कसौंधन जाति को ओबीसी का प्रमाणपत्र न देने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को आयोग में रिपोर्ट के साथ तलब करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button