व्यापार

ओरैकल के संस्थापक लैरी एलिसन का सीईओ पद से इस्तीफा

lairi elisonन्यूयार्क। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ओरैकल के मुख्य कार्यकारी लैरी एलिसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने कंपनी का कार्यभाल सैफ्रा कैज और मार्क हर्ड को सौंपा है। इन दोनों के साथ मिल कर उन्होंने 1977 में इसकी स्थापना की थी। एलिसन अब ओरैकल के निदेशक मंडल के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर होंगे। उन्होंने कंपनी को विश्व की सबसे बड़ी डाटाबेस साफ्टवेयर कारोबार करने वाली कंपनी बनाया जिसकी आय 2013 में 37.18 अरब डॉलर रही। एलिसन ने कहा सैफ्रा और मार्क अब मेरी बजाय ओरैकल के निदेशक मंडल के तहत काम करेंगे। बाकी कर्मचारी पहले की तरह काम करते रहेंगे। हम तीनों पिछले कई साल से काम कर रहे हैं और हमारी आने वाले दिनों में साथ काम करते रहने की योजना है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button