ओलंपिक चैंपियन माइकल फेल्प्स छह महीने के लिए निलंबित
न्यूयॉर्क। रिकॉर्ड ओलंपिक चैम्पियन और अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स को यूएसए स्विमिंग ने छह महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान वह किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने और उसके बाद गिरफ्तारी की घटना बाद उन पर यह निलंबन लगाया गया। गौरतलब है कि 30 सितंबर को मेरीलैंड के बाल्टिमोर के पास करीब 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से गाड़ी चलाने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद फेल्प्स शराब पी कर गाड़ी चलाने के भी दोषी पाए गए। इस घटना के बाद फेल्प्स ने प्रतिस्पर्धात्मक तैराकी से कुछ समय के लिए दूरी बनानी की घोषणा भी ट्विटर के माध्यम से की थी। फेल्प्स रूस में अगस्त 2015 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में भी हिस्सा नहीं लेंगे। फेल्प्स पर हलांकि प्रतिबंध 6 अप्रैल 2015 को खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि फेल्प्स ने 2004 से 2012 के बीच 22 ओलंपिक पदक जीते। इनमें 18 स्वर्ण पदक हैं। फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक के बाद संन्यास ले लिया था। इसी साल अप्रैल में हालांकि उन्होंने अपने अपने फैसले को बदलते हुए वापसी की घोषणा की। एजेंसी