स्पोर्ट्स

कंगारुओं के खिलाफ ‘सिडनी’ जीतने को तैयार ‘विराट सेना’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कंगारुओं को हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। अब भारतीय टीम की निगाहें वन-डे सीरीज में भी जीत हासिल करने पर होगी। आइए जानते हैं कि विराट किन 11 खिलाड़ियों के साथ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देने उतर सकती है?

कंगारुओं के खिलाफ 'सिडनी' जीतने को तैयार 'विराट सेना'ओपनर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। वन-डे की यदि बात करें तो रोहित का साल 2018 में शानदार प्रदर्शन रहा। वहीं, धवन ने भी अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है। इस लिहाज से भारतीय टीम को इन दोनों बल्लेबाजों के काफी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Back to top button