कटरा हादसे में ‘मारी गई’ पायलट ने फेसबुक पर लिखा, ‘जिंदा हूं मैं’
सुमिता ने अपने मरने की खबरों को गलत बताते हुए फेसबुक पर लिखा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और सांस ले रही हैं.
दरअसल इससे पहले मीडिया में खबरें आ रहीं थी कि कटरा हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए हेलीकॉप्टर को सुमिता उड़ा रही थीं. सुमिता ने मीडिया से नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि मीडिया को खबर देने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए थी.
मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में महिला पायलट सुमिता थीं. इसके बाद मीडिया ने सुमिता के फेसबुक अकाउंट से उनकी तस्वीरों को निकालकर उनके मरने की खबर चला दी थी.
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे से बातचीत में सुमिता ने कहा है कि दुर्भाग्य से उन्होंने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी जिसके बाद उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने मीडिया में आई खबरों के बाद उनको फोन करना शुरू कर दिया.
सुमिता ने कहा है कि वह पिछले 15 सालों से दुबई में रह रही हैं और फिलहाल वह एक टीचर की भूमिका में है ऐसे में हेलीकॉप्टर उड़ाने से उनका दूर-दूर से कोई नाता नहीं है. इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर के कटरा में पहाड़ी एरिया में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.