कटरीना कैफ के साथ बच्चे पैदा करना चाहता है 6 साल छोटा ये एक्टर

पहले ‘प्यार का पंचनामा’ और फिर ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं । वैसे तो उनके पास कई फिल्में हैं लेकिन इस बार कार्तिक अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
दरअसल, हाल ही में कार्तिक फैशन डिजाइनर अनाइता अदजानिया के चैट शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ में पहुंचे थे । अनाइता ने शो के प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया । इस कैंडिड और नॉटी चैट में अनाइता ने कार्तिक से कई मजेदार सवाल पूछे ।
इनमें से एक सवाल ये था कि कार्तिक किस एक्ट्रेस के साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे । इस पर कार्तिक तपाक से बोले, ‘कटरीना कैफ के साथ’ कार्तिक ने इसके पीछे वजह भी बताई । उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे एक्सेंट वाली लड़कियां पसंद हैं कटरीना इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं । सलमान को कार्तिक का ये बयान सुनकर गुस्सा आ सकता है। कार्तिक के इस बयान से ये तो साफ है कि वो कटरीना को पसंद करते हैं और उनके साथ काम भी करना चाहते हैं ।इसी चैट शो में कुछ दिन पहले फिल्ममेकर करण जौहर भी गए थे । चैट शो में जब करण जौहर की सेक्स लाइफ के बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं अंडरसेक्स्ड और अंडरपेड हूं” । साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर बॉलीवुड में उन्हें किसी के साथ शादी करने का मौका मिला तो करीना कपूर से करेंगे ।