कनाडा के प्रधानमंत्री ने की भारत की सराहना
टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा है कि भारत और कनाडा के बीच साझा हितों पर आधारित दीर्घकालिक एवं सकारात्मक द्विपक्षीय संबंध हैं। उन्होंने अपने देश की समृद्धि के लिए भारतीय मूल के कनाडा निवासियों के योगदान की सराहना भी की। भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक समारोह में खेल मंत्री बाल गोसाल ने हार्पर का बयान पढ़कर सुनाया। इस बयान में कहा गया, ‘‘भारत कनाडा के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। यह कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है। हर साल नए प्रवेश होना जारी है और वह प्रवासियों के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्रोत देश है।’’ भारतीय मूल के कनाडाई लोगों द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए हार्पर ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के कनाडाई लोगों ने देश की समृद्धि, संस्कृति और सामाजिक संरचना में बहुत योगदान दिया है और कनाडा एवं भारत के बीच करीबी संबंधों को बढ़ावा देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। सभी कनाडाई नागरिकों की ओर से, मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं, जो एक खुशनुमा और आनंदपूर्ण स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।’’