राष्ट्रीयलखनऊ

कन्या विद्याधन पर उप्र सरकार खर्च करेगी 9०० करोड़ रुपये

up governmentलखनऊ । उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद ने कहा है कि वर्ष 2०13-14 में कन्या विद्याधन के अन्तर्गत 9०० करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की ऐसी छात्राएं जो उच्च शिक्षा की ओर उन्मुख होकर इण्टरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हों उनको सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2०12-13 से प्रदेश में कन्या विद्याधन योजना प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत वर्ष 2०12-13 में शासन द्वारा कुल 2 95 417 छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2०13-14 में ‘कन्या विद्याधन योजना’ के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये जिसके अन्तर्गत निर्धारित मानक प्राप्त करने वाली पात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 2० ००० रुपये की धनराशि प्रदान की गई। योजना के मुताबिक वे भी छात्राएं प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त कर सकेंगी जिन्होंने वर्ष 2०13 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा यह प्रोत्साहन धनराशि उन छात्राओं को भी अनुमन्य होगी जिन्होंने हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त पॉलीटेक्निक अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा ट्रेड सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक प्राप्त किया हो। योजनान्तर्गत चयनित प्रत्येक छात्रा के परिवार की सकल आय 35 ००० रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। गरीबी रेखा के नीचे परिवारों की बालिकाओं को वरीयता दी जाएगी। वर्ष 2०14-15 हेतु उक्त योजनान्तर्गत 9०० करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। आगामी सत्र में सुसंगत शासनादेशों के आलोक में उक्त योजना का क्रियान्वयन किया जाएगाा जिससे बालिकाएं उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित हो सकेंगी। महमूद ने बताया कि इस बजट का लाभ सामान्य वर्ग के 73 172 अल्पसंख्यक के 65 994 पिछड़ा वर्ग के 1 29 945 और अनुसूचित जाति के 1 76 388 लाभार्थियों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button