व्यापार
कपास उत्पादन अनुमान 370 लाख गांठ, निर्यात स्थिर
नई दिल्ली (एजेंसी)। कपड़ा मंत्री केएस राव का कहना है कि कपास का उत्पादन 2013-14 के सत्र में 370 से 375 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि इसका निर्यात इस वर्ष 100 लाख गांठ पर पहले के जैसे ही रहने की संभावना है। कृषि मंत्रालय ने चालू सत्र में कपास उत्पादन 353 लाख गांठ रहने का अनुमान लगाया है। कपास की एक गांठ 170 किग्रा की होती है। राव का कहना है कि इस वर्ष कपास का उत्पादन 370 से 375 लाख गांठ हो सकता है और हमारी आवश्यकता चालू कपास सत्र में केवल 270 लाख गांठों की है, इसलिए हमारे पास 100 लाख टन अधिक कपास होगा, जिसे हमने पंजीकरण के साथ ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत निर्यात करने की अनुमति दी है।