Entertainment News -मनोरंजनअजब-गजब
कपिल शर्मा फिर मुसीबत में घिरे, नए कॉमेडी शो पर पड़ने जा रही है ‘रेड’

कई उतार चढ़ाव के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इससे पहले कलर्स चैनल पर आने वाले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की शूटिंग कई बार रद्द करनी पड़ी थी। खबरें तो यहां तक आई थीं कि कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से शो पर आने वाले गेस्ट भी परेशान हो जाते थे। यही नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अजय देवगन कपिल के शो से लौट गए थे। अब एक बार जब फिर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो शुरू होने वाला है तो उन पर नई मुसीबत की गाज गिरने वाली है।

‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ 25 मार्च से शुरू किया जा सकता है। अजय देवगन की अगली फिल्म का नाम ‘रेड’ है जो 16 मार्च को रिलीज हो रही है यानि अजय अपनी फिल्म का पोस्ट प्रमोशन करेंगे। बताया जा रहा है कि हाल ही में अजय ने कपिल के साथ एक प्रोमो शूट किया है, जिसमें वह कपिल का फोन नहीं उठा रहे हैं। एक तरह से यह उस बात का ताना है जब कपिल ने पिछली बार ‘बादशाहो’ की टीम को शूट पर बुलाया था लेकिन वह बीमार हो गए और अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी को बिना शूट के लौटना पड़ा।
कपिल का यह शो शिल्पा शेट्टी के डांस शो ‘सुपर डांसर-2’ के समय पर प्रसारित होगा। ‘सुपर डांसर’ का सीजन 2 खत्म होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कपिल के साथ इस शो में सुनील ग्रोवर को छोड़कर पूरी स्टार कास्ट नजर आएगी।
A valid URL was not provided.