स्पोर्ट्स

कप्तान कोहली अब सचिन और लारा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की फ़िराक में…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने की आदत-सी बना ली है. कोहली अब तेंदुलकर के हर छोटे-बड़े रिकॉर्ड को छीनने पर तुले हैं. यही वजह है कि वह हर क्रिकेट सीरीज में नया कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) टूर्नामेंट भी इससे अछूता नहीं बच पाया है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले विश्व कप मैच में कोहली ने वनडे मैचों में अपने सबसे तेज 11000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के दौरान अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ. जबकि तेंदुलकर ने यह मुकाम करियर की 284वें एकदिवसीय और 276वीं पारी में हासिल किया था. मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे. अब 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली के पास तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को छूने का मौका है.

104 रन दूर
दरअसल, कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन तक पहुंचने से केवल 104 रन दूर हैं. अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ हो जाता है, तो वह इस लैंडमार्क के 12वें बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) के बाद तीसरे भारतीय होंगे.

रिकार्ड भी कोहली के नाम
आपको बता दें कि कोहली अब तक वनडे में 11020, टेस्ट में 6613 और टी20 क्रिकेट में 2263 रन बना चुके हैं. वनडे में सबसे कम पारियों में 8000, 9000 और 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है.

तेंदुलकर और लारा को पीछे छोड़ेंगे
हालांकि, सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अकेले तेंदुलकर के नाम ही नहीं है. इस मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी शामिल हैं. तेंदुलकर और लारा दोनों ने 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं.

दूसरी ओर, कोहली ने अब तक सिर्फ 415 पारियां (टेस्ट में 131, वनडे में 222 और T20 में 62) ही खेली हैं. वह इस मामले में भी तेंदुलकर और लारा को बड़े अंतर से पछाड़ देंगे.

पोंटिंग तीसरे नंबर पर
इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 468 पारियां खेली थीं.

Related Articles

Back to top button