स्पोर्ट्स

कब लेंगे संन्यास? पूछा सवाल तो फूटा महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा

mahendra-singh-dhoni-650_650x488_51451056876दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: हर सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से यह सवाल पूछा जा रहा है और धोनी इसका जवाब देते-देते थक चुके हैं। एशिया कप से पहले भी माही से एक बार फिर संन्यास के बारे में पूछा गया, तो कप्तान का गुस्सा फूट पड़ा।

धोनी ने कहा, ‘आप के पास सवाल है तो मुझे पत्र भेज दें। आप के पास सवाल पूछने की आजादी है, तो इसका ये मतलब नहीं कि हर तरह के सवाल पूछेंगे। दुनिया में आजकल सभी चीजें मीडिया की नजर में रहती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछेंगे।’

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान धोनी ने मैदान में अपने फैसलों से कई बार सबको चकित किया। लोगों ने उन्हें ‘बाजीगर’ से लेकर ‘द ग्रेट गैम्बलर’ तक की उपाधि दे डाली। 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी ने सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट छोड़कर सभी को हैरान कर दिया।

कहीं धोनी फिर ऐसा कोई फैसला न करें। इस बात को देखते हुए लोग हर बार उनसे संन्यास के बारे में पूछने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन धोनी बार-बार एक ही सवाल सुनकर खीझ रहे हैं। टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान ने कहा, ‘अगर मैंने एक महीने पहले या फिर 15 दिन पहले इसके बारे में कहा है तो दोबारा वही सवाल पूछने से मेरा जवाब नहीं बदलेगा। ये कुछ इसी तरह है कि आप मेरा नाम पूछें, तो मैं एमएस धोनी ही बोलूंगा।’

Related Articles

Back to top button