International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
कराची में हिंसक घटनाओं में 13 लोग मारे गये

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग अलग हिंसक घटनाओं में एक पुलिसकर्मी और एक वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी समेत 13 लोग मारे गये। पाकिस्तानी दैनिक . द डान . के मुताबिक शहर के त्यारी इलाकेमें अर्धसैनिक बल और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गये जिनमें एक सैन्य अधिकारी भी है। नेशनल स्टेडियम के पासदो अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने एकनौसेनिक के अधिकारी और उनकी पत्नी पर गोलीबारी कर हत्या कर दी। इसी तरह शाह फैसला कालोनी में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।