फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कर्ज भुगतान मुद्दे पर ममता ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप

Banerjee Chief Minister of India's eastern state of West Bengal  gestures during news conference in Kolkataकोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्ज के पुनर्भुगतान को व्यवस्थित करने के उनके बार बार किये गए निवेदन पर ध्यान नहीं देने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने केन्द्र पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस व्यवहार के खिलाफ लड़ाई दिल्ली की सड़कों तक लेकर जाएंगी। ममता ने बेरोजगारी भत्ते से संबंधित राज्य सरकार के कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब वाम मोर्चा सरकार सत्ता में थी, उसे ऋण लेने की अनुमति थी।वहीं अब हमें मदद नहीं दी जा रही है।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आप अन्य राज्यों की मदद कर रहे हैं, मैं सभी राज्यों से प्यार करती हूं। लेकिन आप बंगाल की मदद क्यों रोक रहे है और बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं।“ ममता ने कहा कि हम बंगाल को वंचित नहीं होने देंगे। हम अपने मकसद के लिए संषर्घ करेंगे।

Related Articles

Back to top button