कर्ज भुगतान मुद्दे पर ममता ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप

कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्ज के पुनर्भुगतान को व्यवस्थित करने के उनके बार बार किये गए निवेदन पर ध्यान नहीं देने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने केन्द्र पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस व्यवहार के खिलाफ लड़ाई दिल्ली की सड़कों तक लेकर जाएंगी। ममता ने बेरोजगारी भत्ते से संबंधित राज्य सरकार के कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब वाम मोर्चा सरकार सत्ता में थी, उसे ऋण लेने की अनुमति थी।वहीं अब हमें मदद नहीं दी जा रही है।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आप अन्य राज्यों की मदद कर रहे हैं, मैं सभी राज्यों से प्यार करती हूं। लेकिन आप बंगाल की मदद क्यों रोक रहे है और बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं।“ ममता ने कहा कि हम बंगाल को वंचित नहीं होने देंगे। हम अपने मकसद के लिए संषर्घ करेंगे।