कलंक में श्रीदेवी की जगह लेने पर माधुरी ने बताया अपना अनुभव

मुम्बई : ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस वक्त अपनी अपमकिंग फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, इस पर विश्वास करना और कलंक में उनको रिप्लेस करना उनके लिए बेहद मुश्किल था। इस बारे में उन्होंने बताया, जो कुछ भी हुआ उसे मानने में वक्त लगा। यह बहुत ही शॉकिंग था। मेरा रिएक्शन था, आप मुझे इस रोल में लेना चाहते हैं? क्योंकि वे भी फंसे हुए थे। उन्हें काम आगे बढ़ाना था। माधुरी ने बताया, एक इंसान के तौर पर इससे डील करना बेहद मुश्किल था। बतौर ऐक्टर आपको रोल और स्क्रिप्ट पता होता है। यह पूरी तरह से अलग मामला थाा लेकिन सच को स्वीकारना बहुत कठिन था।
श्रीदेवी की असमय मौत के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां का रोल लेने के लिए श्रीदेवी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था, अभिषेक वर्मान की अगली फिल्म मेरी मां के दिल के काफी करीब थी…डैड, खुशी और मैं माधुरीजी के शुक्रगुजार हैं कि अब वह इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं वर्कफ्रंट पर बात करें तो माधुरी इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, अजय देवगन, रीतेश देशमुख अरशद वारसी और ईशा गुप्ता हैं। फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली है।