कश्मीरी पंडितों के कसाई’ बिट्टा कराटे को फिर कटघरे में पहुंचाने की तैयारी शुरू
जम्मू कश्मीर में तनाव को हवा देने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी फंडिंग से जुड़े आजतक के खुलासे पर कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अलगाववादी नेता बिट्टा कराटे और गाज़ी बाबा को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले गई है.नरेंद्र मोदी सरकार ने चरमपंथी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंटे के नेता फारुख अहमद दार उर्फ बिट्टा कराटे के खिलाफ केस फिर से खोलने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय से ‘कश्मीरी पंडितों का कसाई’ के नाम से कुख्यात कराटे की रिहाई की दोबारा जांच की मांग की है.
ऐसे में 10 बाद ही सही सरकार ने कराटे को दोबारा कटघरे में पहुंचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. सरकार का यह कदम इंडिया टुडे के स्टिंग ‘ऑपरेशन हुर्रियत ‘ में बिट्टा कराटे के कबूलनामे के बाद देखने को मिला है. इस स्टिंग में बिट्टा कराटे ने कैमरे पर कबूल किया था कि 90 के दशक में जब जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद पैर पसार रहा था और कश्मीरी पंडित राज्य छोड़कर भाग रहे थे, उस वक्त उसने 20 कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या की थी. 1990 में गिरफ्तार होने के बाद बिट्टा कराटे को जेल भेजा गया था, जिसके बाद 2006 में उसको जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया.