कश्मीर के हालात जानने फिर पहुंचे यशवंत सिन्हा
जम्मू : दो महीनों में लगातार दूसरी बार श्रीनगर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा शनिवार को अलगाववादी नेताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। सिन्हा सबसे पहले हुर्रियत नेता और शिया मौलवी आगा हसन के साथ मिले। आगा हसन ने उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह समस्या वर्षो पुरानी है और इसका स्थायी समाधान होना चाहिए। उन्होंने कश्मीर में हो रहे कथित मानवाधिकार उल्लंघन की बात भी की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय से बंद कश्मीर के हालात को सामान्य बनाने के लिए अब गंभीरता से प्रयास करने की जरूरत है। बाद में आगा हसन ने कहा कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति के बारे में ही उन्हें अवगत करवाया है।
सिन्हा के नेतृत्व में आए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इसके बाद ऑल पार्टी सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन जगमोहन सिंह रैना से भी मिले और उनसे भी कश्मीर के हालात पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल रविवार को सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक से भी मिलेंगे। इस दौरान सभी नेताओं से कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा होगी। गौरतलब है कि सिन्हा इससे पहले अक्टूबर महीने में कश्मीर में आए थे आए थे और केंद्र को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी, मगर इसे केंद्र ने कोई खास तवज्जो नहीं दी थी।