टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की चहुं ओर निंदा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार की रात कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और भाजपा ने श्री मीर की हत्या की कड़ी निंदा की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर भाजपा नेता की हत्या करने वाले बंदूकधारियों की तलाश शुरू कर दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “ दक्षिण कश्मीर में भाजपा के पदाधिकारी गुल मोहम्मद मीर की नौगाम के वेरीनाग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैं कायरतापूर्ण हिंसा के इस घृणित कार्य की निंदा करता हूं और दिवंगत की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। अल्लाह जन्नत नसीब करे।”

Related Articles

Back to top button