ज्ञान भंडार

कश्मीर हिंसा के कारण घाटी में विमान कंपनियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Flights wait to take off at the Andheri East domestic airport as heavy rain continued to lash Mumbai on Wednesday. Vasant Prabhu *** Local Caption *** "Heavy rains cause congestion in the air and the flights waiting to take off  at the Domestic Airport, Andheri East on Wednesday. Express Photo by Vasant Prabhu Mumbai, 11.06.08"
11.06.08″

घाटी में तीन महीने से हिंसा और सीमा पर बने तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर में हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या आधे से भी कम रह गई है। अमूमन हर रोज 18-20 हजार के बीच हवाई मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या मात्र 10 हजार को भी पार नहीं कर पा रही है। सबसे अधिक प्रभाव कश्मीर में आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ा। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय व पर्यटन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल सितंबर महीने में जम्मू और कश्मीर में आने वाले यात्रियों की संख्या पांच लाख 32 हजार के करीब थी, जो इस वर्ष सितंबर में दो लाख 26 हजार ही रही। विदेश जाने वाली उड़ान से भी यात्रियों की आवाजाही कम रही। कश्मीर में पिछले तीन माह सेे लगातार हिंसा और बंद के कारण यात्रा का प्रवाह काफी कम हुआ है।
 

Related Articles

Back to top button