राष्ट्रीय

कश्मीर है असल मुद्दा, पहले इसे सुलझाओ: PAK उच्चायुक्त

basit-llनई दिल्ली: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाली समग्र वार्ता से कोई सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देशो के बीच कश्मीर एक अहम मुद्दा है। बासित ने ‘एजेंडा आज तक’ कार्यक्रम पर बात करते हुए दोनों देशों के बीच वार्ता फिर बहाल होने पर खुशी जाहिर की लेकिन साथ ही कहा दोनों देशो के बीच मुख्य मुद्दा कश्मीर है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को यदि समाधान स्वीकार नहीं होगा तो उस समाधान को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढावा देने के आरोपों को खारिज करते हुए बासित ने कहा कि उनका देश खुद आतंकवाद का शिकार है। उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है और मुझे इस बात का पक्का विश्वास है। पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है और इसके कारण इस मुल्क ने बहुत नुकसान झेला है।’’
उन्होंने स्वीकार किया कि मुंबई के 26/11 हमला एक मुद्दा है और हम इस पर काम कर रहे है ताकि हम इस मुद्दे को समाप्त कर सके। उन्होंने वार्ता भविष्य में भी जारी रहने की उम्मीद जताई। बासित ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज फिर शुरू होने का समर्थन किया और कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ क्रिकेट सीरीज को हरी झंडी दे दी है और अब भारत सरकार के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button