कहर बरपा रही ठंड : वृद्ध की मौत, अब तक 17 ने दम तोड़ा
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कहर बरपा रही ठंड ने मंगलवार को एक और वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया। जनपद में ठंड से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक तक 17 लोगों को ठंड अपनी चपेट में लेकर असमय निगल चुकी है। रेलबाजार निवासी गोपी प्रसाद (65) परमट स्थित योग टॉवर में चौकीदारी करते थे। परिवार में पत्नी सोनिया बेटा संदीप, कुलदीप व बेटी पूजा हैं। परिजनों ने बताया कि गोपी सोमवार शाम रोजाना की तरह योग टॉवर अपनी ड्यूटी करने के लिए गए थे। मंगलवार सुबह चुन्नीगंज के पास उनका शव पाया गया। परिजनों का कहना है कि उनकी ठंड लगने से मौत हुई है। वहीं पुलिस ने मौत की वजह की पुष्टि के लिए चौकीदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि जनपद में पड़ रही ठंड ने अभी तक 17 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा अभी तक शहर के चौराहों पर कहीं भी अलाव के इंतजाम नहीं किये गये हैं। अलाव की व्यवस्था न होने से सड़कों पर रात गुजारने वालों को ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारना पड़ रहा है। यह गरीबों के लिए बेहद कष्टकारी साबित हो रहा है।