टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कांगे्रस पर बिफरे केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद सारंगी ने कहा—आम चुनाव की हार का आत्म निरीक्षण करे विपक्ष

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री प्रताप चंद सारंगी ने हाल में सम्पन्न आम चुनाव में हार के लिए विपक्षी दलों को आत्मावलोकन और आत्ममंथन करने की सलाह दी और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए श्री सारंगी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी, और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरू जिंदाबाद, क्या ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार है?” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास और जन-सहभागिता के रथ पर सवार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सत्ता में दोबारा आने का मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का किसान, जवान, महिला, व्यवसायी, दलित और पिछड़ों का हिमायती होना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी हार का आत्मावलोकन और मंथन करना चाहिये कि कोई गैर-कांग्रेसी सरकार पहली बार की तुलना में और अधिक बहुमत से कैसे जीतकर आ गयी। कांग्रेस को श्री मोदी के पिछले पाँच साल के कार्यकाल में किये गये कामकाज की सफलता को स्वीकार कर उनका अभिनंदन करना चाहिये और खुद को जनता द्वारा नकार दिये जाने पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कार्यकाल में नीतिगत पंगुता थी और घोटाले पर घोटाले हो रहे थे, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहते थे।

Related Articles

Back to top button