कांग्रेस और BJP नेताओं ने अनोखे अंदाज में विश किया वैलेंटाइंस डे
प्यार और युद्ध में सब कुछ जायज है और राजनीति किसी युद्ध से कम नहीं है. इसी मंत्र को अपनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने वैलेंटाइंस के मौके पर बीजेपी से कुछ अनोखे अंदाज में प्यार का इजहार किया. सोशल मीडिया पर कोई भी राजनीतिक पार्टी पीछे नहीं छूटना चाहती है. कांग्रेस ने वैलेंटाइंस डे का मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया और बीजेपी के लिए कई प्यार भरे मैसेजेस पोस्ट कर दिए.
पार्टी ने ट्विटर पर हैशटैग में संदेश दिया- ‘प्यार करिए, नफरत नहीं.’ कांग्रेस ने फॉलोअर्स को वैलेंटाइंस डे की शुभकामनाएं दीं और इसी बहाने बीजेपी नेताओं पर तंज भी कसा. यानी एक तीर से दो निशाने!
कांग्रेस ने एक ट्वीट किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार की वेशभूषा में दिखाया गया जिसमें पीएम मोदी पूछ रहे हैं, क्या तुम अनिल अंबानी हो? क्योंकि मैं तुम्हारा चौकीदार बनना चाहता हूं. कांग्रेस ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया- चोरी-चोरी, चुपके-चुपके…
अगर आपको मोदी-अंबानी का कनेक्शन समझ में नहीं आया तो बता दें कि यह विवादित राफेल जेट डील की तरफ इशारा था जिसमें मोदी सरकार पर याराना पूंजीवाद और अनिल अंबानी को फेवर करने का आरोप लगता रहा है.
पार्टी ने मोदी-अंबानी की एक और भी तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया- किसी ऐसे शख्स को ढूंढिए जो आपको उस तरह से देखे, जैसे पीएम मोदी अनिल अंबानी को देखते हैं.
राफेल को लेकर कांग्रेस का निशाना यहीं नहीं रुका. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर के साथ लिखा, वह जब कुछ नहीं बोलती है तो सबसे अच्छा लगता है. राफेल डील में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की चुप्पी को लेकर कांग्रेस ने ये ट्वीट किया.
इसके बाद बारी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थी. अमित शाह को विधायकों की तरफ से लवनोट लिखा गया. यह इशारा बीजेपी पर कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप की तरफ था.
शेक्सपीयर ने कहा था- नाम में क्या रखा है? तो इसी तर्ज पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबका नाम बदल दिया और कांग्रेस भी इस काम में उनकी मदद करने के लिए आगे आ गई है- कांग्रेस ने लिखा, आज से तुम्हारा नाम ‘मेरी’ है.
कांग्रेस किसी को बख्शने के मूड में नहीं थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से कांग्रेस ने एक लवनोट भी लिखा- क्या तुम हाईस्पीड ट्रेन हो? क्योंकि तुम मेरे दिमाग में दोगुनी तेजी से दौड़ रहे हो.
कांग्रेस केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कैसे भूल सकती थी. ईरानी की शैक्षिक योग्यता को लेकर तब काफी विवाद छिड़ गया था जब उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से डिग्रीधारी होने का दावा किया था. कांग्रेस ने ‘तुलसी’ को सवाल करते दिखाया- क्या तुम येल यूनिवर्सिटी से डिग्रीधारी हो? क्योंकि मैं तुम्हें चाहती हूं.
कांग्रेस ने इस मीम गेम के साथ जमकर वैलेंटाइंस डे मनाया.