एजेन्सी/ नई दिल्ली। इस समय देश अहिसुष्णता, देशद्रोह और भारत माता की जय से जैसे मुद्दों पर बंट गया है, इस खाई को और गहरा कर दिया कांग्रेस ने उस वक्त, जिस समय उसने अपील की वो लोग जो भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से अलग हैं, सब एक हो जायें।
कांग्रेस की ओर से ये अपील सचिन पायलट ने की है, उन्होंने कहा कि हैदराबाद विवि में जो हो रहा है उसे देखकर काफी दुखी हूं इसलिए मैं उन सभी व्यक्तियों और विचारधाराओं को एकहोने को कहता हूं जो भाजपा और आरएसएस से अलग राय रखते हैं। जो भी भाजपा विरोधी है, उसे भारत विरोधी कहा जा रहा है पायलट ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसकी कोशिश है कि जो भी भाजपा विरोधी है, उसे भारत विरोधी के रूप में पेश किया जाए। यह उनके राष्ट्रवाद, देशभक्ति की नई परिभाषा है। जो बीजेपी की खिलाफत करे उसे वो कुचल रहे हैं। भाजपा क्रूरता की राजनीति और दमन की राजनीति कर रही है जिसका हम विरोध करते हैं।