राज्यराष्ट्रीय

कानपुर, बिजली कटौती को लेकर शासन को पत्र

powerकानपुर  । शहर में 10 से 12 घंटे की हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती और जनता द्वारा सड़कों पर धरना प्रदर्शन किये जाने के बाद अब शहर की जिलाधिकारी (डीएम) ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बिजली कटौती कम करने को कहा है। इससे पहले डीएम रोशन जैकब यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन सहित कई आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कह चुकी हैं कि शहर में कम से कम रात में बिजली न काटी जाये क्योंकि इससे शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है लेकिन उन पत्रों का बिजली विभाग के आला अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। डीएम जैकब द्वारा प्रमुख सचिव को लिखे पत्र को मीडिया को जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि कानपुर शहर में आठ से नौ घंटों की रोजाना घोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे आम जनता में काफी आक्रोश है। बिजली न होने से शहर के चमड़े के कारोबार पर काफी असर पड़ रहा है। इसके अलावा शहर के मेडिकल कालेज, आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कालेजों में छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से शहर की कानून व्यवस्था को भी खतरा बना हुआ है। इसलिये निर्धारित समयानुसार कटौती की जायें जिससे शहर में जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button