ज्ञान भंडार

कानपुर में अजमेर-सियालदाह ट्रेन एक्सीडेंट, इन नंबरों पर जानें राजस्थान के यात्रियों के हाल

capture-1_1482889693_1482जयपुर-अजमेर। सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 13 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर हलचल बढ़ गई है। यात्रियों के परिजनों की चिंता के साथ ही रेलवे ने हेल्प लाइन शुरू कर दी है। इस हेल्पलाइन से सभी घायलों व केजुअल्टी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हो गया था, जिसमें अभी तक की सूचना के अनुसार 2 की मौत बताई गई है और 48 यात्रियों के घायल हुए हैं। हालांकि रेलवे ने इस तरह की किसी मौत होने की खबर से इनकार किया है। ये हैं हेल्पलाइन नंबर, यूं बढ़ी चिंता…
– हादसा कानपुर से करीब 50 किमी दूर रूला इलाके में हुआ।
– यह ट्रेन अजमेर-जयपुर की ओर आ रही थी कि सुबह डिरेल हो गई।
– अजमेर और जयपुर के यात्री भी बड़ी संख्या में इस ट्रेन में सवार थे। इनमें अजमेर के यात्रियों की संख्या 457 और जयपुर के यात्रियों की संख्या 527 थी।
– अपने परिजनों व हादसे की जानकारी के लिए यात्रियों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
– जयपुर और अजमेर रेल मंडल ने इस हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर बड़ी संख्या में कॉल्स आ रही हैं।
– अजमेर- 0145-2429642, 0145-2421187
– जयपुर- 0141-2201043
– मुगलसराय- 05412 251258, 254145, रेलवे-025-73677
– गया-0631 2221249, रेलवे-025 74523
– धनबाद-0326 2209880 रेलवे- 02542685
– कॉमर्शियल कंट्रोल-06224 273293
– कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
– इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
– टूंडला- 05612-220338, 220339
– अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
 
वसुंधरा राजे ने जताई संवेदना
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
यात्रियों को बसों व ट्रेनों से जयपुर-दिल्ली लाने की व्यवस्था
– रेलवे के अनुसार ट्रेन हादसे में फंसे राजस्थान के यात्रियों को लाने के लिए कानपुर की ओर से दिल्ली और जयपुर आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है।
– इन ट्रेनों के जरिए ही उन्हें लाने का काम शुरू किया जा रहा है।
– इसके अलावा आसपास के रेलवे स्टेशनों पर या शहरों में ले जाने के लिए रेलवे ने कुछ रारी बसों की व्यवस्था भी जुटाई है।

Related Articles

Back to top button