कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य का भविष्य कृषि और उद्योग हैं और प्रदर्शन से साबित होगा कि राज्य शीर्ष पर है। ममता ने पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज संघ के स्वर्ण जयंती समारोह के उदघाटन के मौके पर कहा, बाहर से बातें कहने से काम नहीं चलेगा। प्रदर्शन से साबित होगा कि हमारा पश्चिम बंगाल नंबर वन है। उन्होंने कहा कि कृषि हमारा गौरव है और उद्योग भविष्य है। बंगाल का भविष्य कृषि और उद्योग हैं। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार भूमि के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ है लेकिन उद्योग की जरूरतों के लिए उसके पास भूमि बैंक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी) के तहत गोदामों और किसान मंडलों के अलावा सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना कर रही है। ममता ने मांग और आपूर्ति के बीच स्पष्ट अंतर को देखते हुए निवेशकों से कृषि आधारित उद्योगों में निवेश करने की अपील करते हुए कहा, अगर हम साथ काम करें तो यह बड़े व्यापार के लिए बड़ा अवसर है। हमारे पास एक पीपीपी नीति है। एजेंसी