व्यापार

कारोबार में शुरूआती गिरावट

भारतीय बाज़ार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में गिरावट देखी गई . बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहकर उतार- चढ़ाव लगा रहता है. इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल रहता है, कि कब बाजार इस स्थिति से उभर पायेगा. वैश्विक कमजोरी का असर घरेलू बाज़ार पर दिखाई दे रहा है. जबकि कल सोमवार को सेंसेक्स 281 अंकों की और निफ़्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए थे.कारोबार में शुरूआती गिरावट

बता दें कि मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट नजर आई. सुबह 10:35 बजे सेंसेक्स 03अंकों की गिरावट के साथ 33029 के स्तर पर कारोबार कर रहा है . वहीँ निफ़्टी में भी गिरावट दिखाई दी. और वह 08अंकों की गिरावट के साथ 10216 पर कारोबार कर रहा है .

जबकि दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 03 की गिरावट के साथ 33,029 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 08 अंकों की गिरावट के साथ 10,216 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button