कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी खरीदें। बाजार में वैसे तो हजारों कार उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए। अक्सर कार खरीदने से पहले लोग ऑनलाइन पूरी छानबीन करते हैं लेकिन वहां भी कई बार कन्फयूजन बढ़ जाती है।
आम आदमी जब कार खरीदने की सोचता है तो वह सबसे पहले अपनी जेब देखता है और फिर उस हिसाब से अपनी पसंद तय करता है और जब कार भी पसंद आ जाए तो वो कार के फीचर और माइलेज पर फोकस करता है। लेकिन बहुत से ग्राहकों को कार के संबंध में ऑनलाइन उतनी जानकारी नहीं मिल पाती जिससे की वह पूरी तरह संतुष्ट हो सकें।
अब जब इतनी सारी चीजें ढूंढनी हैं तो कहीं और क्यों जाना… आज हम आपको ऐसी ही पांच कारों के बताएंगे जो माइलेज में तो अच्छी हैं ही साथ ही कीमत भी पांच लाख से कम है। यानी आपको केवल पांच लाख खर्चने होंगे और आपको एक बेहतर कार मिल सकती है। अन्य विकल्प तलाशने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
मारुति सेलेरियो
मारुति की यह कार लंबे समय से बाजार में अपना अस्तित्व बनाए हुए है। कितनी भी नई पुरानी कार आ जाएं। इसे टक्कर तो सभी ने दी लेकिन कोई भी इस कार को हिला नहीं पाई। कुछ समय पहले कंपनी ने इस कार में मामूली बदलाव करके इसे नया लुक देने की कोशिश की थी। इस कार में 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर इंजन दिया है। जो कि 6000आरपीएम पर 68एचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। मारुति की इस फैमिली कार की कीमत 4.20 लाख रुपये है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह कार 1 लीटर में 23 किमी का माइलेज आसानी से देती है।
हुंडई सैंट्रो
हुंडई की कार सैंट्रो आने वाले 23 अक्टूबर को लांच होगी। लांच होने से पहले ही इस कार के फीचर्स सामने आए हैं जिनमें कार में दिया गया एंड्रायड ऑटो और एपल कार प्ले से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम खास है। इस कार में कंपनी ने रियर एसी वेंट, एबीएस और सिंगल एयरबैग जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। जो इस कार को बेहतरीन बनाते है। इस कार की कीमत का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इसे 4 लाख तक की रेंज में उतारा जा सकता है।
वैगन-आर
मारुति की वैगन आर को लोग जमकर खरीदते है। इसकी खास बात यह है कि कार में कपनी ने कई सालों बाद भी कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब उम्मीद है कि इस कार का नया मॉडल जल्द भारत में आ सकता हैं। खैर, हम मार्केट में मौजूद कार की बात करें तो यह आज भी लोगों के दिल में जगह बनाए हुए है और इस कार की कीमत कंपनी ने महज 4.15 लाख रुपये रखी है।
टाटा टियागो
टाटा की कार टियागो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज इसी कार के नाम है। यह कार पेट्रोल वेरियंट के साथ साथ डीजल वेरियंट में भी मार्केट में उपलब्ध हैं। बात करें कीमत की तो इस कार की कीमत 3.4 लाख रुपये हैं। वहीं हाल ही में कंपनी ने इस कार के एनआरजी मॉडल को पेश करके बाजार में तहलका मचा दिया है। जिसकी कीमत 6 लाख के आस पास है।
डैटसन गो
डैटसन ने कुछ समय पहले अपनी कार गो को एकदम नए अवतार में बाजार में पेश किया है। कार में कंपनी ने 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68 एचपी की पावर जनरेट करता है,साथ ही कार में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई फीचर्स से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। डैटसन गो की कीमत महज 3.29 लाख रुपये से शुरू होती है। जो कि इसके D वेरियंट की है।