अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग
काला धन जमा कराने वालों की सूची भारत को सौंपेगा स्विट्जरलैंड
नई दिल्ली : स्विस बैंक में किन भारतीयों के खाते हैं, इस राज से आज पर्दा उठ सकता है। स्विस बैंक भारतीय खाताधारकों की सूची आज भारत सरकार को सौंपेगा। सीबीडीटी ने कहा कि काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्विस बैंकों के गोपनीयता का युग आखिरकार सितंबर से खत्म हो जाएगा। सीबीडीटी ने यह भी बताया कि भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए गए खातों की जानकारी भी मिलेगी। काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्विस बैंकों के गोपनीयता का युग आखिरकार सितंबर से खत्म हो जाएगा। भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए खातों की जानकारी भी मिल जाएगी।