ज्ञान भंडार

काले धन को सफेद करने का निकाला ऐसा तरीका, बेबस दिखे बैंक

demonetization_1478797955काले धन को सफेद बनाने का तोड़ निकाल लिया है। 500-1000 के बड़े नोट बदलने के पहले ही दिन वीरवार को काला धन रखने वालों ने अलग-अलग बैंकों में जाकर कई लाख के नोट बदलवा लिए। योजना खत्म होने तक ऐसे लोग करोड़ों रुपए काले से सफेद कर लेंगे। सभी बैंक बेबस दिखे। उनके पास कोई तरीका नहीं जिससे वह इस प्रक्रिया को रोक सकें। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइन के मुताबिक एक दिन में आईडी एड्रेस प्रूफ दिखाकर सिर्फ 4,000 रुपये तक के नोट बदलवाए जा सकते हैं। लेकिन नोट बदलते समय जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह मैनुअल है। इसकी वजह से एक दिन में एक

ही आईडी प्रूफ पर कई बैंकों से नोट बदलने वालों की न तो शिनाख्त हो सकती है और न ही उन्हें ऐसा करने से रोका जा सकता है। बैंक अधिकारी अब अपने हेड ऑफिसों के जरिये आरबीआई को काला धन सफेद होने के इस रास्ते को बंद करने के लिए रिपोर्ट भेज रहे हैं।

Related Articles

Back to top button