व्यापार

काले धन को सफेद करने की जांच शुरु

99265-gold_57dc0b4916b3c-2नई दिल्ली :सरकार की नजर से छुपे हुए धन कुबेरों को पकड़ने के लिए अब आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद करने की जांच शुरु कर दी है. बता दें कि आयकर विभाग और ईडी द्वारा अब 8 से 10 नवंबर तक सोना खरीदने और बेचने वालों का सत्यापन किया जाएगा.

बता दें कि दोनों विभाग इन 3 दिनों में सोना, हीरा और विदेशी मुद्रा खरीदने वालों की जांच करने की तैयारी में जुट गई है. दोनों विभागों ने अलग-अलग राज्यों में धनकुबेरों की सूची बनाने के अलावा इनकी कुंडली बनाने की तैयारी में है.

यही नहीँ काले धन से जुड़े मामलों की जांच करने वाले इन दोनों विभागों की नजर ज्वैलर्स और धार्मिक संस्थानों पर भी टिकी हुई है. जहां से भी कोई संदिग्ध हिसाब मिलेगा उसकी जाँच की जाकर अर्थ दंड वसूला जाएगा. स्मरण रहे कि सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि जिस किसी व्यक्ति द्वारा ढाई लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा करने पर इस अतिरिक्त राशि पर आयकर के अलावा दो सौ प्रतिशत पेनल्टी वसूली जाएगी.

Related Articles

Back to top button