Entertainment News -मनोरंजन
किम चेरिल में हुई दोस्ती

लास एंजेलिस (एजेंसी)। सोशयलाइट किम कार्डेशियन उनके मंगेतर कान्ये वेस्ट के संगीत कार्यक्रम में गायिका चेरिल कोल के साथ बेहद दोस्ताना अंदाज में नजर आईं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक किम और चेरिल ने 26 अक्टूबर को स्टैपल्स सेंटर में ली गई अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम वेबसाइट पर साझा की है।चेरिल इससे पहले भी किम का समर्थन करते आई हैं वह उनकी बहन कोल से भी प्रभावित हैं और कोल ने ट्विटर पर लिखा ‘‘मैंने आज की रात चेरिल में बहन को पाया है।’’ चेरिल ने वेस्ट की प्रस्तुति की भी सराहना की और ट्विटर पर लिखा ‘‘वेस्ट प्रतिभाशाली हैं जो सच है।’’