पणजी : इसी साल शुरू में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने रविवार को कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेगी। बेदी से यहां जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा सक्रिय राजनीति की तरफ झुकाव ही नहीं है, मेरा सक्रिय जनसेवा की ओर झुकाव जरूर है, जहां मैं वापस लौट आयी हूं। मैं सक्रिय नेता नहीं हूं क्योंकि राजनीति मेरी भाषा नहीं है। मैं फिर चुनाव नहीं लडूंगी। वह यहां चल रहे वूमेन इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने आयी थीं। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन ज्यादा समृद्ध, ज्यादा अनुभवपूर्ण और ज्यादा ज्ञानपूर्ण और ज्यादा अंतदृष्टिवाला हो गया है। अब मुझे कुछ चीजों की गहरी परख हो गयी है जो कभी नहीं थी। बेदी ने दिल्ली चुनाव को अपने जीवन का सर्वोत्तम अनुभव बताया।