किसानों की रैली को समर्थन देगी मार्क्सवादी पार्टी
लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य कमेटी ने लखनऊ में 15 मार्च को होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन तथा रैली का समर्थन किया। यह रैली किसानों के अत्यंत ज्वलंत तथा बुनियादी मुद्दों पर आयोजित है। आवारा पशुओं तथा घड़रोजों द्वारा फसलों की बेतहाशा बर्बादी, बिजली दरों में भारी वृद्धि, आलू व दूसरी सब्जियों गेहूं, धान आदि किसानों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य न मिलना और उनके संरक्षण की व्यवस्था न होना, महंगे खाद, बीज आदि मुद्दों पर प्रदेश के जिलों में चलाये जा रहे अभियानों का किसानों को पूरा समर्थन मिल रहा है। अब तक 45 जिलों में अभियान का एक चरण पूरा हो चुका है। किसान सभा कि प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह पूर्वी उ0प्र0 के बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, सुल्तानपुर तथा देवरिया जिलों का, हीरालाल यादव ने आजमगढ़ तथा वाराणसी का दौरा किया। इसी प्रकार मध्य तथा पश्चिमी उ0प्र0 के जिलों में किसान सभा के महामंत्री
मुकुट सिंह, अध्यक्ष भारत सिंह तथा उपाध्यक्ष डीपी सिंह द्वारा दौरा करके अभियानों को तेज किया जा रहा है। किसानों के बीच मुद्दों और मांगों से सम्बन्धित पर्चों, पोस्टरों, किसान पदयात्राओं जत्थों द्वारा अभियान जारी है। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की भारी तबाही से योगी के किसान प्रेम की असलियत उजागर कर दी है। बिजली के बढ़े रेट से किसानों को खेती करना लगभग मुश्किल हो गया है। कर्ज माफी के नाटक का पटाक्षेप हो चुका है। इन सबसे किसानों में भारी गुस्सा और असंतोष है जो 15 मार्च को लखनऊ रैली में प्रकट होगा।