किसानों के मन की बात हमेशा सुनता हूं: मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ करते हुए सभी माताओं और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। मोदी ने कहा कि बीमा सुरक्षा योजना से 11 करोड़ लोग जुड़े हैं और मुझे खुशी है कि इसका अधिकांश लाभ माताओं और बहनों को मिला है। गुजरात में हाल ही में घटित हिंसा पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार और वहां के लोगों ने स्थिति को बेहतर तरीके संभाला है और शांति बनाए रखी। पीएम ने कहा कि विकास से जुड़ी हर समस्या का समाधान मेरी जिममेदारी है। इस्लाम पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हाल ही में मैं सूफी विद्धानों से मिला और मेरा मानना है कि इस्लाम के सही स्वरूप को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। भूमि बिल पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि किसानों के हित के किसी भी सुझाव को स्वीकार करने के लिए सरकार तैयार है। पीएम ने कहा कि किसानों के बीच कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है और किसानों में अजीब सा डर फैला हुआ है। मेरा मानना है कि भारत का किसान न तो डरा हुआ होना चाहिए ओर न ही उसे भ्रमित होना चाहिए। यह 11वां मौका है जब वह रेडियो के जरिये आम लोगों को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने पिछले साल अक्तूबर में मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। वह इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों को उठाते हैं और लोगों के सवालों के जवाब देते हैं। इसके लिए वह सरकारी पोर्टल पर लोगों से सुझाव भी मांगते हैं। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो के साथ दूरदर्शन के चैनलों पर भी प्रसारित होता है।