किसान आंदोलन को लेकर CM शिवराज पर बरसी शिवसेना
भोपाल: शिवसेना ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर जाकर उनकी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यहां बैठने की बजाय मंदसौर में जाना चाहिए था, जो प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हिंसा का मुख्य केंद्र था। मध्यप्रदेश शिवसेना के मीडिया प्रभारी अपूर्व दुबे ने यहां भेल दशहरा मैदान में बताया कि मुख्यमंत्री को पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजन को सांत्वना देने के साथ-साथ वहां किसानों की मदद करनी चाहिए थी।
‘किसानों की कर्जमाफी तक जारी रखें उपवास’
उन्होंने कहा, ‘चौहान को अपना यह उपवास तब तक जारी रखना चाहिए, जब तक किसानों के समस्त कर्ज माफ करने सहित सभी समस्याएं दूर नहीं किए जाते हैं। यदि किसानों की समस्याआें के निराकरण के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना उपवास स्थगित किया, तो शिवसेना किसानों के समर्थन में उपवास पर बैठ जाएगी।’ दुबे ने आरोप लगाया कि भेल दशहरा मैदान में जो किसान आए हैं, वे भाजपा के प्रायोजित किसान हैं। भाजपा द्वारा लाए गए किसान हैं। किसानों का आंदोलन मुख्यमंत्री चौहान, नौकरशाही एवं पुलिस प्रशासन की नाकामी का नतीजा है।