लखनऊ। यूपी सीएम अखिलेश ने शनिवार को कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश में राज्य पोषण मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान मिशन के ‘लोगो’ का भी अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ। इस मौके पर बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री वसीम अहमद और कैलाश चौरसिया भी उपस्थित रहे। बता दें कि सूबे में इस मिशन को बनाने का शासनादेश 24 अप्रैल 2013 को ही जारी कर दिया गया था। मिशन शुभारंभ के मौके पर सीएम अखिलेश ने बताया कि पोषण मिशन का मकसद जरूरतमंद लोगों तक पोषण पहुंचाने का है। 40 उन्होंने बताया कि इस मिशन में 40 लाख महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कठोर फैसले लेने से यूपी सरकार कभी भी पीछे नहीं हटेगी। पोलियो की तरह इस चुनौती से भी निपटेंगे। सीएम ने बताया कि कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग भी काम करता है। ऐसे में राज्य पोषण मिशन बनाने के बाद यह सभी विभागों से तालमेल बनाकर समस्या के प्रभावी समाधान के लिए काम करेगा।