उत्तर प्रदेशराजनीति

कुलभूषण को लेकर शिवसेना के निशाने पर मोदी सरकार

मुंबई : भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी और पाकिस्तान में जासूसी के कथित आरोप में फांसी की सजा का निर्णय झेल रहे कुलभूषण जाधव को लेकर केंद्र सरकार की सहयोगी शिवसेना ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर हमला करने की सलाह देते हुए कहा है कि अभी तक सरकार को यह भी नहीं पता है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के किस जेल में है. वह किस हालत में है.

कुलभूषण को लेकर शिवसेना के निशाने पर मोदी सरकार

सरकार कुलभूषण जाधव को ढूढ़ना कब ख़त्म करेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है. शिवसेना ने आगे कहा कि सरकारी स्तर पर चेतावनी दी जा रही है लेकिन इससे फांसी टलने वाली है क्या? शिवसेना ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा है कि लादेन का पता चलने पर वह पाकिस्तान में घुसकर उसका ख़ात्मा कर देता है, लेकिन हमारे विदेश मंत्रालय को यह भी नहीं पता है कि कुलभूषण पाकिस्तान के किस जेल में है. यह चिंताजनक है.

शिवसेना ने पाकिस्तान की तुलना कत्लखाने से करते हुए कहा कि उस कत्लखाने पर बम डालकर नेस्तनाबूत किए बगैर शांति नहीं होगी. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से उनका दिमाग ठिकाने नहीं है.

Related Articles

Back to top button