कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है। अब कुल्लू में पार्वती की सहायक नदी ब्रह्मगंगा के किनारे से गुजरते समय एक 25 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग बेटे के बहने की खबर मिली है।
इससे पहले लाहौल स्पीति में भी बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत और 9 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली थी। भारी बारिश से कुल्लू के रक्कड़ इलाके में भी बाढ़ आ गई है। महिला और बच्चे का अब तक पता नहीं लग सका है।
लाहौल-स्पीति के विभिन्न हिस्सों में कई स्थानों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लगभग 60 वाहन फंस गए हैं। लाहौल में राज्य राजमार्ग संख्या 26 (एसकेटीटी) पर किर्तिंग गांव के पास भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए एक जेसीबी भेजी गई है।